अगर आप Motovlogging करने जा रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाले हैं क्योंकि कई लोगों को पता नही होता है की Motovlogging के लिए क्या चीजें होनी चाहिए ?
अगर आप भी Motovlogging के लिए बेस्ट सेटअप जानना चाहते हैं तो यहाँ पर मैंने इसी के बारे में बताया हुआ है. Moto Vlogging के लिए अच्छा कैमरा होने के साथ सही Gadegts भी सही होना चाहिए तो चलिए जान लेते हैं वो कौन से गैजेट हैं.
1. Helmet

एक अच्छा हेलमेट Motovlogging के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर आप एक राइडर है तो एक स्टाइलिश हेलमेट जरूर खरीद लें क्योंकि हेलमेट ही आपके ओवरआल लुक को बेहतरीन बनाता है.
इसके साथ ही Motovlogging के लिए जितने भी उपकरण होते हैं वो Helmet में ही सेट होते हैं अगर हेल्मेंट नही है तो सेटअप करना बहुत मुश्किल हो जायेगा
Axor Apex Hunter का हेलमेट Motovlogging के लिए बेस्ट हेलमेट है यह ISI ECE DOT Certified हेल्मेंट है. इसकी कीमत 4500 रूपए के आस पास है तो आप इसको खरीद सकते हैं.
2. Action Camera

Motovlogging के लिए Go Pro बहुत फेमस एक्शन कैमरा है ज्यादातर Motovlogger इसी एक्शन कैमरे का इश्तेमाल करते हैं क्योंकि सही दाम में सही चीज प्रदान करता है.
इस समय Go Pro की लेटेस्ट पीढ़ी Go Pro12 चल रही है इसकी कीमत 30,000 रूपए से कम है तो आप इसको खरीद सकते हो.
3. SD Card

वीडियो रिकॉर्ड के लिए स्टोरेज की जरूरत होती है जिसके लिए हम हाई स्पीड SD Card का इश्तेमाल करते हैं. SD Card को Go Pro में लगाना होता है.
SanDisk Ultra microSDXC कार्ड एक बेस्ट आप्शन है इसकी कीमत 1800 रूपए है तो आप इसे खरीद सकते हैं यह हाई स्पीड क्वालिटी देता है.
4. Go Pro Mic Adapter

Go Pro में डायरेक्ट mic लगाने का विकल्प नही होता है इसलिए Mic Adapter की जरूरत पड़ती है Mic Adapter को Go Pro से कनेक्ट करना होता है फिर Mic Adapter में mic लगा देते हैं
Mic Adapter आपको थोडा महंगा पड़ सकता है यह छोटा सा होता है लेकिन Go Pro के लिए होता है और यह Mic और Go Pro को आपस में कनेक्ट करता है.
Note : अगर आपके Go Pro में mic लगाने का विकल्प दिया है तो Mic Adapter को खरीदने की जरूरत नही है
5. Go Pro Case

Go Pro Case में Go Pro और Mic Adapter दोनों ठीक से सेट हो जाते हैं. Case का सबसे बड़ा फायदा यह है की Go Pro को और Mic Adapter को अलग से मैनेज नही करना पड़ता है.
6. Mic

बाइक चलते समय वौइस् रिकॉर्डिंग के लिए Mic की जरूरत होती है एक अच्छा mic वौइस् रिकॉर्डिंग के लिए अच्छा माना जाता है.
7. Joint Extension

यह Extension Chin Mount और गो प्रो हाउसिंग को आपस में कनेक्ट करता है हालाँकि आप Chin Mount को डायरेक्ट भी गो प्रो केस या हाउसिंग के साथ कनेक्ट कर सकते हो
लेकिन Joint Extension होने से गो प्रो को ज्यादा अच्छे से एडजस्ट किया जा सकता है.
8. Chin Mount

Chin Mount को हेलमेट में लगाते हैं और फिर इसमें हम Joint Extension के साथ गो प्रो को लगाते हैं जिसके बाद हमारा सेटअप कम्पलीट हो जाता है.
सभी गैजेट को एक साथ कैसे सेट करें

1. सबसे पहले Go Pro केस में Go Pro और Mic Adapter को सेट कर लें
2. इसके बाद हेलमेट का कुशीन निकालकर उसमे mic को ठीक से सेट कर दें और mic की वायर बाहर निकल दें ताकि उसको Mic Adapter के साथ कनेक्ट किया जा सके
ध्यान रहे mic की वायर उतनी ही बाहर निकाले जितनी mic की पिन Mic Adapter के साथ कनेक्ट हो सके बाकी वायर हेलमेट के अंदर सेट रहने दें
3. हेलमेट में Chin Mount को अच्छे सेट कर लेना है इसके बाद Joint Extension को लगाये. इसके बाद Joint Extension को गो प्रो के साथ सेट कर लें
इस तरह आपका आसानी से Motovlogging के लिए Best Setup तैयार हो जायेगा
ये भी पढ़ें –