क्या आप भी Motovlogging करना चाहते हैं ? क्या आप Motovlogging में करियर बनाना चाहते हैं ? क्या आप भी Motovlogging कैसे करें ये जानना चाहते हैं ?
Motovlogging करने के लिए सबसे जरूरी कंटेंट होता है अगर आप ये सीख गये की वीडियो में आपको क्या दिखाना है जो ऑडियंस को पसंद आये तो Motovlogging आपके लिए बहुत आसान है।
इसके अलावा Motovlogging Setup भी बहुत जरूरी होता है जिसके बारे में लोगों को पता नही होता है की क्या चीजें होनी चाहिए। Motovlogging Setup बनाने के बाद यह बात रह जाती है की आप Motovlogging करना कैसे चाहते हो ?
Motovlogging कैसे करें ?
Motovlogging में हमारा यह मुख्य उद्देश्य होता है की कैमरे को इस तरह सेट करें जिससे जो भी View हम रिकॉर्ड करना चाहे अच्छे से रिकॉर्ड हो जाये इसके साथ ही रिकॉर्डिंग के समय हमारी आवाज अच्छे से रिकॉर्ड होनी चाहिए
इसमें कैमरे सबसे जरूरी होता है जिसके लिए Go Pro, Smartphone, Iphone और Insta 360 का इश्तेमाल कर सकते हैं बाकि Mic के लिए lepel और Wireless दोनों ही Mic काम में ले सकते है।
Motovlogging सेटअप के लिए Camera तो जरूरी होता है की इसके साथ ही Full Face Helmet, Mic, Chin Mount, Joint Extension की जरूरत होती है।

Full Face Helmet का इश्तेमाल करके

ज्यादातर लोग हेलमेट में ही कैमरे और Mic को सेट कर देते हैं जिससे सामने का Scene रिकॉर्ड होता है इससे यह फायदा होता है की हमे जो भी Video Record करना हो उसी तरफ सर घुमाना है।
Motovlogging सेटअप के लिए Helmet में आप कैमरे को लगा देते हो और फिर हमारा सेटअप तैयार हो जाता है। Helmet में आप Go Pro, Smartphone और Iphone लगा सकते हो।
ज्यादातर लोग Go Pro का इश्तेमाल करते हैं क्योंकि यह Motovlogging के लिए सबसे बेस्ट माना गया है ।
Chest Mount का इश्तेमाल करके

कुछ लोग अपनी छाती में ही कैमरा सेट कर देते हैं यह उनके लिए है जो हर समय हेलमेट नही लगाये रहना चाहते हैं तो वो लोग Chest Mount में कैमरा सेट करके Motovlogging करते हैं।
हालाँकि Chest Mount में कैमरा सेट करके Motovlogging करने से आवाज ठीक रिकॉर्ड नही हो पाती है क्योंकि Wind Noise आने की सम्भावना बनी रहेगी
वहीं अगर हेलमेट की बात करें तो फुल फेस हेल्मेंट में Mic अन्दर ही रहता है जिससे Wind Noise नही होती है और आवाज अच्छे से रिकॉर्ड हो जाती है।
Bike पर कैमरा

Motovlogging में अपने आप को रिकॉर्ड करने के लिए Bike पर कैमरा लगाना पड़ता है जो की आपके रिएक्शन और पीछे के व्यू को रिकॉर्ड करता है। इस तरह एक कैमरा सामने और एक कैमरा पीछे के व्यू को रिकॉर्ड करता है।

अगर आपका बजट कम है तो आप सिर्फ एक कैमरे से ही काम चला सकते हो लेकिन अगर आप प्रोफेशनल व्लोग्गिंग कर रहे हो तो दो कैमरे की जरूरत पड़ सकती है हालाँकि इस प्रॉब्लम को Insta 360 से दूर किया जा सकता है.
Motovlogging Setup की जानकारी
Motovlogging Setup के लिए हमारे पास एक Camera, Full Face Helmet, Chin Mount, Extension और Mic की जरूरत होती है।
Go Pro के लिए –

Motovlogging के लिए Go Pro सबसे ज्यादा फेमस कैमरा है यह हल्का भी होता है जिससे इसको हेलमेट में लगाने के बाद वजन बढ़ता नही है।
Go Pro Motovlogging Setup एक Best Motovlogging Setup माना जाता है हालाँकि क्योंकि यह हल्का तो होता ही है और देखने में भी प्रोफेशनल लगता है।
Go Pro से setup बनाने के लिए SD Card, Go Pro Mic Adapter, Go Pro Case जैसे प्रोडक्ट भी खरीदने पड़ते हैं। पूरी जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ें।
Smartphone के लिए –

अगर आप Smartphone Motovlogging करना चाहते हैं तो आपको Mic, Chin Mount और मोबाइल होल्डर की जरूरत होती है।
अगर आपके पास Smartphone और हेलमेट पहले से है तो आप 1000 रूपए के अन्दर ही आपका Motovlogging सेटअप तैयार कर सकते हो।
Iphone के लिए –

Iphone के लिए Motovlogging Setup, Smartphone की तरह ही होता है हालाँकि इसमें आपको एक प्रोडक्ट एक्स्ट्रा खरीदना पड़ता है जिसका नाम Iphone connector mic है।
यह डिवाइस Iphone और Mic को आपस में कनेक्ट करता है हालाँकि Latest Iphone में Wireless Mic के लिए connector की जरूरत नही होती है क्योंकि उनमे Type C होता है जो की Wireless Mic में होता है।
Insta 360 के लिए –
Insta 360 डिवाइस को बाइक में सेट करते हैं जिससे यह 360 डिग्री वीडियो रिकॉर्ड कर पाता है आप इसे हेलमेट में भी सेट कर सके हैं लेकिन फिर यह सिर्फ सामने का व्यू ही रिकॉर्ड करेगा।
Insta 360 ऐसा कैमरा है जो 360 वीडियो रिकॉर्ड करता है यानि यह सामने के व्यू तो रिकॉर्ड करेगा ही साथ ही आपको भी रिकॉर्ड करेगा। Insta 360 से रिकॉर्ड वीडियो में एडिटिंग के समय थोड़ी ज्यादा म्हणत करनी पडती है
क्योंकि आपको वीडियो में जो भी एंगल दिखाना होता है वो एडिटिंग में ही सेट करना पड़ता है जो की थोड़ा Time Taking काम है
Motovlogging Setup खर्चा
अगर आप Go Pro या Insta 360 के साथ प्रोफेशनल सेटअप बनाते हो तो आपको लगभग 50,000 रूपए तक लगाने पड़ सकते हैं क्योंकि यह कैमरे लगभग 25,000 से 45,000 के बीच आते हैं ।
निष्कर्ष – तो दोस्तों आप Motovlogging Setup तैयार करके Motovlogging शुरू कर सकते हो यहाँ पर Setup बनाना काफी आसान है लेकिन लोगों को क्या कंटेंट देना है इसके लिए आपको थोडा दिमाग लगाना पड़ेगा ।
बहुत से लोग Road Rage, Bike Accident, Girl Reaction और Bike Stunt जैसी वीडियो बनाते हैं जिसमे काफी अच्छे व्यू आते हैं और लोग देखना पसंद करते हैं तो आप भी इस तरह वीडियो बना सकते हैं या फिर Travel MotoVlog भी बना सकते हैं।