जो लोग Vlogging शुरू करना चाहते हैं उनके मन में हमेशा से कैमरे को लेकर असमंजस रहता है की उनको कौन सा कैमरे से Vlogging करना चाहिए ।
Vlogging के लिए तीन तरह के कैमरे जैसे फ़ोन का कैमरा, DSLR और GoPro मशहूर है. यहाँ हम आपको बतायेंगे की इन तीन कैमरे में से कौन सा कैमरा आपके Vlogging के लिए सबसे बेस्ट रहेगा ।
1. GoPro

GoPro एक एक्शन कैमरा है. यह कैमरा मोटोव्लोग्गेर के लिए अच्छा माना जाता है. यह बहुत छोटा सा होता है इसलीये इसे मैनेज करना भी काफी आसान है।
एक अच्छा Action Camera 30,000 रूपए के अन्दर आ जाता है। अगर GoPro की बात करें तो यह भी आपको 30,000 रूपए के अन्दर देखने को मिल जायेगा
GoPro की कैमरा क्वालिटी काफी अछ्छी है हालाँकि लो लाइट में यह ज्यादा अच्छा परफॉर्म नही करता है. यह काफी हल्का होता है जिससे आप आसानी से स्पीड में बाइक चलाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो.
GoPro के नेगेटिव पॉइंट्स की बात करें तो इसकी बैटरी अधिकतम 2 घंटे चलती है जिससे ज्यादा देर तक रिकॉर्डिंग के लिए आपको इसे दोबारा चार्ज करना होगा.
इसके अलावा फॅमिली व्लोग के लिए उतना अच्छा नही माना जाता है क्योंकि इसका कैमरा इस तरह से डिजाईन नही है जो एक फॅमिली व्लोग के लिए होना चाहिए
2. Iphone

Vlog के लिए Iphone या फिर दुसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन सबसे अच्छे माने जाते है क्योंकि इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए काफी अच्छे फीचर दिए होते हैं.
Iphone और दूसरे फ्लैगशिप फोन GoPro से महंगे होते हैं. Iphone 13 की ही बात करें तो यह अमेज़न पर 42,000 रूपए में मिल रहा है. Iphone की खास बात यह है की इसका कैमरा काफी अच्छी वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग करता है.
Iphone में आप अलग अलग प्रकार के लेंससेस भी होते हैं जिनका इश्तेमाल करके आप और भी अच्छी फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो. Iphone के Cons की बात करें तो Iphone में दिक्कत यह है की DSLR की तरह blur में दिक्कत करता है
अगर आप सिनेमेटिक मोड शूट करना चाहते हो तो यह DSLR की तुलना में Iphone उतना अच्छा परफॉर्म नही करता है. अगर आप एक प्रॉपर पोट्रेट वीडियो शूट करना चाहते हो तो DSLR, Iphone से अच्छा परफॉर्म करता है.
Iphone की खास बात यह है की इसमें आप वीडियो रिकॉर्ड करके फिर उसे एडिट भी कर सकते हो और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर सकते हो जबकि ऐसा एक्शन कैमरा और DSLR में नही कर सकते हो.
3. DSLR

Vlog के DSLR भी एक बेस्ट आप्शन हो सकता है. कैमरे के मामले में DSLR का कोई मुकाबला नही है. इसमें आप काफी हाई क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो.
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए DSLR सबसे बेस्ट है लेकिन यह फोन और एक्शन कैमरा की तरह कम्फर्टबल नही होता है. व्लोग्गिंग के समय इसे मैनेज करना आसान नही होता है.
यह थोडा भारी भी होता है जिससे लम्बे समय तक इश्तेमाल करने पर आपके हाथो में दर्द भी हो सकता है. इसके अलावा DSLR में वीडियो रिकॉर्ड करने बाद उसे एडिट करने के लिए कंप्यूटर में डालना होता है जो एक सरदर्द भरा काम हो सकता है.