यहाँ हम आपको 1000 रूपए के अन्दर सबसे सस्ता और अच्छा Motovlogging Setup तैयार करना बताएँगे। मै यहाँ पर यह मान कर चल रहा हूँ की आपके हेल्मेंट और फ़ोन तो होगा ही
अगर मै हेल्मेंट और फ़ोन के पैसे भी जोड़ने लगाऊंगा तो बजट 1,000 रूपए से ज्यादा हो जायेगा तो चलिए जान लेते हैं फिर Cheapest Motovlogging Setup के बारे में
1000 रूपए के अंदर Best Motovlogging Setup
Motovlogging Setup तैयार करने के लिए Helmet, Chin Mount, Mobile Holder और एक अच्छा Microphone होना जरूरी है।
अगर आपके पास हेल्मेंट और मोबाइल है तो Chin Mount, Mobile Holder और एक अच्छा Microphone ही लेने के लिए बचता है।
1. Chin Mount with Mobile Holder
Chin Mount को हेलमेट में सेट करना होता है इसमें मोबाइल और Go Pro सेट किया जाता है। Chin Mount strip में पट्टी होती है जिसको हेलमेट में बांध देते हैं ।

कुछ Chin Mount ऐसे आते हैं जिसमे Strip की जगह पर चिपकाने वाला पट्टी होती है जिसको उतारकर हेलमेट में चीन माउंट को चिपका देते हैं।
यहाँ पर मै जो आपको Like Star Chin Mount का प्रोडक्ट बताने जा रहा हूँ उसमे 300 रूपए के अन्दर Chin Strap Mount, Mobile Holder Clip और Screw Compatible एक साथ मिल जाते हैं और आपको सभी को अलग से खरीदने की जरूरत नही पडती है।

2. Microphone
Motovlogging के लिए Lepel और Wireless माइक्रोफोन दोनों ही काम में लिए जा सकते हैं लेकिन 1000 रूपए के बजट में Lepel mic ही आ सकता है तो मै यहाँ पर आपको MAONO AU-400 का Mic suggest करूँगा ।
यह Mic, स्मार्टफोन, लैपटॉप और कैमरा सभी डिवाइस में इश्तेमाल हो जाता है । यह Mic आपको 500 रूपए के अन्दर मिल जाता है।
Note : Total Cost की बात करें तो Chin Mount की वैल्यू 300 और माइक्रोफोन की वैल्यू 500 रूपए है तो इस हिसाब से टोटल वैल्यू 800 रूपए होती है ।
Motovlogging Setup तैयार कैसे करें ?
स्टेप 1 – सबसे पहले Mic को अपने हेलमेट में इस तरह से सेट करना है जिससे सिर्फ Mic में बोलते समय Noise न आये और Mic का 3.5 Jack उतना ही बाहर निकले जितना जरूरी हो बाकि तार हेलमेट के अन्दर ही सेट कर देना है.

Mic को हेलमेट में मुंह के सामने लगाने के बजाय साइड में लगाये इससे बोलते समय Noise नही रिकॉर्ड होगी। Mic लगाने के लिए हेलमेट का कुशीन निकाल दें और Mic सेट करने के बाद कुशीन लगा दें
स्टेप 2 – Helmet में चिन माउंट को अच्छे से लगा दें फिर उसमे कनेक्टर और स्क्रू से कास दें । इसके बाद उसमे मोबाइल होल्डर भी लगा दें । सभी चीजें लगाने के बाद कुछ इस तरह दिखाई देगा

इसके बाद मोबाइल होल्डर में अपना मोबाइल लगा दें और माइक्रोफोन को भी मोबाइल से कनेक्ट कर लें । अब आप रिकॉर्डिंग करने के लिए तैयार हैं।
तो यह था 1000 रूपए में Best Motovlogging Setup1000 । आपको यह सेटअप कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना
यह भी पढ़ें –