अगर आप एक Iphone यूजर हैं तो और Motovlogging के लिए बेस्ट सेटअप जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। Iphone यूजर के लिए Best Motovlogging Setup बनाना ज्यादा मुश्किल नही है।
इसके लिए आपको जिन चीजों की जरूरत पडती है उनकी लिस्ट मैंने नीचे दी हुई है और साथ ही मैंने सेटअप कैसे बनाना है इस बारे में भी बताया है।
1. Helmet –

Motovlogging के लिए आपको फुल फेस हेलमेट लेना है और हेलमेट में नीचे की तरफ Chin के पास भी कवर लगा हो इससे ये फायदा होता है की Vlogging करते समय हवा अन्दर नही जाती है और आवाज ठीक से रिकॉर्ड होती है।
अगर आपका बजट ठीक ठाक है तो आप Axor Apex Hunter का हेलमेट ले सकते हैं. यह हेलमेट ISI ECE DOT Certified है। इसके अलावा आप Steelbird SBA-20 हेलमेट भी ले सकते है. यह हेलमेट भी ISI Certified है।
2. Chin Mount –
हेलमेट में मोबाइल को टिकाने के लिए Chin Mount होना जरूरी है। Chin Mount में Iphone और Go Pro दोनों को टिका सकते हैं।

एक अच्छा Chin Mount आपको 500 रूपए के अन्दर मिल जाता है. आप HUMBLE Helmet Chin Mount भी ले सकते हैं। मैंने इसका नीचे लिंक दिया है।

यह एक फुल पैक है और इसमें आपको Chin Mount के साथ Joint Extension और Mobile Holder भी साथ में मिल जाता है जिससे आपको अलग से खरीदने की जरूरत नही पडती है।
3. Iphone connector mic –

यह Device, Iphone और Mic को आपस में कनेक्ट करता है. अगर आपका Iphone लाइटिंग केबल को सपोर्ट करता है तो आपको Apple Lightning to 3.5 mm कनेक्टर लेना चाहिए।
वहीं अगर आपके Iphone में Type C सपोर्ट करता है तो आपको Portronics iKonnect C Pro Type C लेना चाहिए. अगर आप Wireless Mic इश्तेमाल करते हो तो आपको कनेक्टर साथ में मिल जाता है।
4. Mic

Motovlogging के लिए वायरलेस और Wire वाले mic दोनों ही काम में आते हैं. MAONO AU-400 Lavalier का Mic भी एक बेस्ट mic है जिसकी कीमत 500 के आसपास है तो आप इसे ले सकते हैं।
इसके अलावा आप अगर आप वायरलेस mic लेना चाहते हैं तो PQRQP 3 in 1 Wireless Collar Microphone ले सकते हैं. यह Mic 2,000 रूपए के अन्दर मिल जाता है।
Motovlogging Setup कैसे करें ?
1. सबसे पहले Mic को Helmet के अन्दर इस तरह से सेट करना है जिससे बोलते समय छोटी मोटी अजीब सी आवाज रिकॉर्ड न हो.

ध्यान रहे Mic मो हेलमेट के अन्दर मुंह के सामने न रखकर अगल बगल कहीं भी जॉइंट कर लें या फंसा लें. Mic का 3.5mm Jack सिर्फ उतना ही बाहर निकाले जितना Iphone में कनेक्ट करने के लिए जरूरी हो बाकि तार Helmet के अन्दर ही सेट कर दें।
2. इसके बाद Iphone में Chin Mount को अच्छे से बाँध लेना है और जॉइंट एक्सटेंशन और मोबाइल होल्डर को भी कनेक्ट कर लेना है।

3. इसके बाद मोबाइल होल्डर में Iphone को लगायें और Iphone को Mic के साथ कनेक्ट कर लें ।

ये भी पढ़ें – Motovlogging के लिए Best Setup कैसे करें ? (Go Pro के साथ )