क्या आप Vlogging शुरू करना चाहते हैं या फिर करने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आयेगी. ज्यादातर लोगों को सबसे बड़ी कनफूजन रही है की Vlogging के लिए किस तरह का माइक बेस्ट रहेगा ?
आपको बता दूँ मार्किट में तीन तरह के माइक वायर माइक, ऑन कैमरा माइक या फिर वायरलेस माइक Vlogging के लिए ज्यादा फेमस है। तीनी ही माइक के अपने Pros और Cons है तो चलिए जान लेते हैं आपके लिए कौन सा माइक बेस्ट रहेगा
1. वायर माइक (Lepel Mic )

इस तरह के माइक Vlogging की शुरुवात करने के लिए सही है और कम बजट में आ जाते हैं। अगर आप ज्यादा पैसे नही जुटा सकते तो यह माइक बेस्ट है।
अगर आप 1000 रूपए तक का लेपल माइक लेते हैं तो आपको साउंड क्वालिटी भी अच्छी मिल जाएगी। इस माइक का साउंड काफी ठीक होता है।
अगर दिक्कत की बात करें तो इस माइक में से बड़ी दिक्कत यह है की इसमें वायर होती है अगर आप व्लोग्गिंग करेंगे तो लोग आपको आपके फ़ोन में वायर लटकता हुआ देखेंगे जो उतना ज्यादा अच्छा नही लगता है।
वायर की वजह से आपको भी थोड़ी दिक्कत हो सकती है और अगर आप व्लोग्गिंग के टाइम मोबाइल से दूर जाना चाहते हो तो नही जा सकते हो क्योंकि माइक आपके कल्लर से लगा होगा तो आपको बार बार हटाना होगा।
2. One Camera Mike

यह माइक 2000 रूपए से लेकर 5000 रूपए के बीच में अच्छे खासे मिल जाते हैं. यह माइक आपके फ़ोन के माइक्रो फ़ोन जैक के साथ जुड़ जाता है जिससे वायर का कोई कनेक्शन नही होता है।
इस तरह के माइक में आगे की तरफ बहुत ज्यादा बाल की तरह लगा होता है जिससे तेज हवा का झोका भी वौइस् रिकॉर्डिंग में दिक्कत नही करता है।
यह माइक सीधा फ़ोन से कनेक्ट होता है तो इसमें चार्जिंग की भी कोई दिक्कत नही होती है और न ही कोई बीच में तार होता है. इस वजह से यह माइक देखने में भी अजीब नही लगता है।
अगर इस माइक के Cons की बात करें तो इसमें दिक्कत यह है की व्लोगिंग के दौरान अगर आप अपने मोबाइल से दूर जाते हो तो आपकी आवाज उसमे ठीक से रिकॉर्ड नही हो पायेगी ।
इस वजह से अगर आप यह सोचो की आप वीडियो रिकॉर्ड करते करते दूर से शूट कर लो तो नही कर पाओगे क्योंकि आपकी आवाज ही ठीक से नही रिकॉर्ड हो पायेगी।
आवाज ठीक से रिकॉर्ड हो इसके लिए आपको माइक को अपने समीप ही रखना होगा।
3. Wireless Mic

यह सबसे अच्छे माइक आते हैं इसलिए यह प्राइस में महंगे भी होते हैं. एक अच्छा Wireless Mic की कीमत 4000 रूपए से शुरू होती है हालाँकि आपको 1000 रूपए के भी वायरलेस माइक मिल जायेंगे लेकिन उनकी क्वालिटी की कोई गारंटी नही होती है.
इस माइक से आप दूर और पास कहीं से भी रिकॉर्डिंग कर सकते हो. इसमें तो वायर का झंझट होता है और न ही ऑडियो जैक में लगाने जा झंझट होता है.
इस तरह के माइक प्लग एंड भी होते हैं यानि आपको इसको ब्लूटूथ या फिर किसी तरह से कनेक्ट नही करना होता है. इसमें एक माइक और प्लग होता है. प्लग को मोबाइल के C टाइप पोर्ट में लगाना होता है
इसके बाद फोन आटोमेटिक माइक से कनेक्ट हो जाता है अब आप जो भी रिकॉर्डिंग करोगे वो आसानी से आपके फोन में रिकॉर्ड हो जाएगी
इस माइक के Cons की बात करें तो इसमें दिक्कत यह है की इसमें बैटरी होती है तो अगर रिकॉर्डिंग करते करते बैटरी खत्म हो गयी तो आपको दिक्कत होगी
इसकी बैटरी को हमेशा चार्ज करना पड़ता है जो एक बड़ा सर दर्द है. अगर आप किसी दिन बैटरी चार्ज करना भूल जाते हो तो व्लोग शूट नही कर पाओगे.
उम्मीद है आप समझ गये होंगे की Vlogging के लिए कौन सा माइक लेना चाहिए ?
ये भी पढ़ें –